कोरोना के कारण
↘️लगभग सभी देशों का मानना है कि इस भयंकर दुख जिसे कोरोना का नाम दिया है,
📛जो प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं जो भगवान के गुणों को भूल कर खुद भगवान बन बैठते हैं उनकी हालत अंत मे बहुत बूरी हो जाती है
✔️ दुःख होने का कारण पाप कर्म होता है जो जीव हिंसा करने से किसी की आत्मा सताने से अधिक बढ़ता चला जाता है
ये सारे दुख तीन ताप के अंतर्गत है
इस पर कबीर परमात्मा ने कहा है- तुम कौन राम का जपते जापम,ताते कटे ना ये तीनो तापम
🔆⏬महामारी को रोकने के निष्फल प्रयास👇
कोरोना महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार के अलावा सैकड़ो देश लगे हैं।
भारत सरकार ने लोकडॉन लगा कर जनता को तो घर मे रोक दिया लेकिन कोरोना को रोकना अभी भी बहुत कठिन कार्य सरकार के लिए सिद्ध हो रहा है,
अनेको वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं ने इस पर स्पष्ट किया है कि इसकी अभी तक कोई ऐसी दवा नही जिससे इसको खत्म किया जा सके।।
गरण्टेड इलाज👇💯⏬⏬
जहां विज्ञान सोच नही सकती वहां से भगवान की पावर स्टार्ट होती है,
इतिहास गवाह है जब जब कोई भयंकर बीमारी ने महामारी ने जन्म लिया है या किसी प्रकार का कोई दुःख प्रजा पर आया है तब राजा संतो की मदद लेकर ही उस दुख दूर करते हैं
ओर इस दुःख को भी केवल संत ही दूर कर सकते हैं जिसकी भक्ति शास्त्रनुकूल है,
जो गीता वेद पुराण, चारो वेद
पवित्र कुरान शरीफ, बाइबिल गुरुग्रंथ साहेब एवं सभी संत जो पहले पर हुए हैं उनकी अमृत वाणी से मेल खाती हो वो सही भक्ति है।।
![]() |
Add capthttp://www.jagatgururampalji.orgion |
इस पूरे विश्व मे केवल संत रामपाल जी महाराज जी वो पूर्ण संत है जिनकी भक्ति सभी धर्मों के धर्मग्रंथों से मेल खाती है
कर सभी संतो की वाणी से मिलती है।
अगर इस भयंकर महामारी को रोकना है तो सरकार का कर्तव्य है संत रामपाल जी महाराज की शरण के वो जरूर दया करेंगे।।
🔴🔴अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखे जगत गुरु रामपाल जी महाराज जी के मंगल प्रवचन साधना tv पर रात्रि 7:30 से 8:30 तक।।
Visit:- http://www.jagatgururampalji.org
Location:-Bundi, Rajasthan 323001, India
Comments
Post a Comment