कबीर जी को मारने की व्यर्थ कोशिशे
उबलते तेल में जलाने की चेष्टा कबीर जी को जीवित जलाने के लिए उन्हें उबलते तेल के कड़ाहे में डाला गया। लेकिन समर्थ अविनाशी परमात्मा का बाल भी बांका नहीं हुआ। " शेखतकी द्वारा कबीर साहेब को गहरे कुँए में डालना" शेखतकी ने कबीर साहेब को बांध कर गहरे कुँए में डाल दिया, ऊपर से मिट्टी, ईंट और पत्थर से कुँए को पूरा भर दिया। फिर शेखतकी सिकन्दर राजा के पास गया वहां जाकर देखा तो कबीर परमेश्वर पहले से ही विराजमान थे। कबीर जी सर्वशक्तिमान परमात्मा है ये अविनाशी है इनका उद्देश्य सतभक्ति देकर जन्म म्रत्यु का रोग तथा जीवन मे आने वाले भंयकर दुःखो से बचाने का था Visit:-www.jagatgururampalji.org Location-Bundi, Rajasthan 323001, India
Very nice
ReplyDelete